HOW TO MAKE BILL BOOK IN CORELDRAW
फ्री ग्राफ़िक्स के इस पेज पर आपका स्वागत है. दोस्तों आज में आपको अपने कंप्यूटर के माध्यम से बिलबुक बनाने का तरीका बताऊंगा। दोस्तों किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के बाद बिलबुक की बहोत आवश्यकता पड़ती है इसी ज़रूरत के तहत में यह पेज बना रहा हूँ। आज में यहाँ पर बिलबुक बनाने से लेकर मास्टर प्लेट निकलने तक की पूरी प्रक्रिया बड़ी सरल भाषा में बताऊंगा जिसे पढ़ कर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर बना सकते हैं। तो आइये अब शुरू करते हैं।
कोरल ड्रा में बिल बुक कैसे बनाये?
कंप्यूटर से बिलबुक का डिज़ाइन बनाने के लिए सबसे पहले आपको यह निश्चित करना होगा की आपक किस साइज का बिलबुक बनाना चाहते हैं तो सबसे अधिक उपयोग होने वाली बिल बुक है A4 साइज़, तो आइये अब हम A4 साइज़ बिलबुक बनाना सीखते हैं।
A4 साइज़ बिलबुक का डिज़ाइन एरिया टॉप बंधन के लिए 7.5 इंच X 10.1 इंच रखें और अगर बिलबुक साइड बाइंडिंग में हो तो 7.3 इंच X 10.5 इंच रखें।
अब सबसे पहले दुकान या फार्म या कंपनी का नाम बड़े अक्षर में लिखें जिसे हम टाइटल नाम भी कह सकते हैं। उसके तुरंत नीचे दूसरी लाइन में अपने व्यवसाय की डिटेल डेल की आप किस प्रकार की सेवाएं प्रदान करते हैं। उसके बाद एड्रेस (पता ) लिखें और अगर आप चाहें तो कांटेक्ट नंबर एड्रेस के साथ लिख सकते हैं या सबसे ऊपरी लाइन भी लिख सकते हैं। एड्रेस के बाद एक लाइन बाएं कोने से दाएं कोने की और ले जाएँ। अब उसके नीचे बाएं तरफ लिखें श्री (नाम ) फिर एक लाइन खींचे और उसके दाएं तरफ बिल नंबर लिख कर एक छोटी लाइन खींच दें। अब नाम वाली लाइन के नीचे एड्रेस (पता) लिख कर एक लाइन खींच दें। और बिल नंबर वाली लाइन के नीचे और एड्रेस वाली लाइन का दाएं साइड डेट (तारीख ) लिख कर एक छोटी लाइन खींच दें।
अब नीचे कुछ विकल्प बनाना होगा उदहारण : डिस्क्रिप्शन (वस्तुओ का नाम), क्वान्टिटी (वस्तुओ की संख्या ), रेट (दाम ), अमाउंट (रुपये) यह सारे ऑप्शन लिखने के बाद हर एक ऑप्शन को खानो में बाँट दें अर्थात ऊपर से नीचे की और लाइन खींचें। और नीचे की तरफ एक इंच से डेढ़ इंच तक की जगह छोड़ दें और वहां पर होरिज़ॉन्टल (क्षितिज) लाइन खींच दें और रेट वाले ऑप्शन के नीचे वाले हिस्से में टोटल (कुल) का ऑप्शन लिख दें और टोटल के बगल में एक लाइन खींच दें।
अब अगर डिस्क्रिप्शन और टोटल के बीच की खली जगह में हॉरिजॉन्टल लाइन (क्षितिज रेखा ) खींचने की आवशयकता हो तो खींच सकतें हैं नहीं तो प्लेन (खली ) ही रहने दें. अब टोटल के नीचे ऊपर फर्म का टाइटल नाम कॉपी करके छोटे अक्षर में लिख दें. यहाँ पर दुकानदार अपने हस्ताक्षर या मोहर लगाएगा। उसके बाएं साइड में अगर खूनच शर्तें हों या कोई नोट्स (सूचना ) लिखनी हो तो लिख सकते हैं. इस तरह आप अपनी बिल बुक का डिज़ाइन पूरा कर सकते हैं। आपका बिलबुक बन जाने के बाद कुछ इस तरह दिखेगा :
तो मित्रो इस प्रकार आप घर बैठे अपने बिज़नेस या कारोबार का बिलबुक घर बैठे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से बना सकते हैं। अगर आपको हमारा यह लेख (ब्लॉग) पसंद आया हो तो ऐसे लाइक और शेयर करना ना भूलें और भविष्य में ऐसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी वीडियो के माध्यम से पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं। युटुब चैनल की लिंक यहाँ पर है
या ईमेल कर सकते हैं :
Email :
freegraphicsdp@gmail.com
Very nice so useful information. thanks for publishing this blog.
ReplyDeletegood
ReplyDelete